Important GK - Geography
Q -1 किस ग्रह को Morning Star कहा जाता है ?
(a) बुध ( b) पृथ्वी
(c) शुक्र (d) वरुण
Ans. :- (c) शुक्र
Explanation :- शुक्र ग्रह को Morning Star कहा जाता है क्योंकि यह सुबह को पूर्व में दिखाई देता है !
Q -2 यूरोप के लोग किस ग्रह को सुंदरता की देवी के रूप में पूजा करते हैं ?
(a) बुध ( b) पृथ्वी
(c) शुक्र (d) वरुण
Ans. :- (c) शुक्र
Q -3 सौर परिवार के किन ग्रहों का अपना कोई भी उपग्रह नहीं है ?
(a) बुध , पृथ्वी ( b) पृथ्वी , मंगल
(c) बुध , शुक्र (d)
Ans. :- (c) बुध , शुक्र
Explanation :-
बुध , शुक्र , जो कि पहले तथा दूसरे नंबर पर आते हैं इनका अपना उपग्रह नहीं है !
Q -4 आकार की दृष्टि से वृहस्पति के बाद सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है ?
(a) शनि (b) पृथ्वी
(c) शुक्र (d) वरुण
Ans. :- (a)
Explanation :-
आकार की दृष्टि से क्रम संख्या इस प्रकार है !
1. वृहस्पति 2. शनि 3. अरुण 4. वरुण 5. पृथ्वी
Q - 5. सूर्य से सबसे दूर का ग्रह कौन सा है ?
(a) वरुण (b) पृथ्वी
(c) शुक्र (d) शनि
Ans. :- (a)
Q -6 पृथ्वी अपने अक्ष पर कितने डिग्री झुकी हुई है ?
(a) 80 डिग्री (b) 23.5 डिग्री
(c) 28 डिग्री (d) 55 डिग्री
Ans. :- (b)
Q -7 पृथ्वी के कितने उपग्रह है ?
(a) 2 (b) 1
(c) 3 (d) 4
Ans. :- (b)
No comments:
Post a Comment